इस वेबसाइट/ एप में कई होटेल्स भी होम स्टे के नाम से लिस्टेड है, तो बुकिंग कराने से पूर्व पता करें लें attached किचन के बारें में अगर भोजन खुद ही बनाना पसंद करते हो।
कई लोग अपार्टमेंट बिल्डिंग में 2 या 3 BHK के कमरे अलग-अलग गेस्टस को देकर कॉमन किचन देते है। रिव्यू पढ़ने के बाद सवाल पूछ कर पता कर लें।
कुछ लोग दूसरों के घरों को किराए लेकर होम स्टे चलाते है, ऐसी जगह ओनर द्वारा manage नहीं होने से सफाई का कोई भरोसा नहीं होता।
कुछ होमस्टे अच्छे हो सकते है, लेकिन उस स्थान से दूर, जहां आप रुकना चाहते है, कुछ होम स्टे अधूरी अथवा गलत जानकारी के साथ भी लिस्टेड हैं।
जब भी इस एप से बूकिंग कराएं तो यह मान कर न बैठे कि - वह कोई होम स्टे ही होगा। बुकिंग से पूर्व होस्ट से सवाल पूछ कर अपने confusion दूर कर सकते है।
होमस्टे को मिली रेटिंग पर पूरा भरोसा ना करें, कई बार ख़राब रेटिंग वाली प्रॉपर्टी आपके लिए अच्छी हो सकती है, और अच्छी रेटिंग वाली - आपके लिए बेकार।