Uttarakhand Char Dham यात्रा 2023 Luxury बस द्वारा मात्र 5700 में।
EXPLORE
2023 में चार धाम के लिए बस द्वारा यात्रा की दरें उत्तराखण्ड परिवहन विभाग द्वारा तय कर दी गई है, जो सरकार की निगरानी में रोटेशन समिति कराएगी।
प्रति यात्री लग्जरी बस का किराया ₹5700 है। 10 दिनों की Uttarkhand Char Dham उत्तराखंड चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है।
बस सेवा की अधिकृत दरें
चारधाम यात्रा₹3850:थ्री बाई टू
₹4300:टू बाई टू साधारण
₹5700:टू बाई टू पुश बैक
बस नियमित रूप से ऋषिकेश से चलेगी और ऑफलाइन टिकट ऋषिकेश पहुँच कर ही बुक कराए जा सकेंगे, फ़िलहाल ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध नहीं है।
पंजीकरण और यात्रा आरंभ स्थल:
नया ट्रांजिट कैंप (निकट आईएसबीटी रोड), ऋषिकेश, New Transit Camp, Near ISBT Road, Rishikesh
दस दिवसीय यात्रा कार्यक्रम में बस ऋषिकेश से शुरू होकर सबसे पहले यमुनोत्री, फिर गंगोत्री, इसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जाएगी।
ऋषिकेश से दो धाम या एक धाम के दर्शन के लिए भी बस उपलन्ध होंगी, उनका किराया और अधिक जानकारी के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें।