Haldwani to Almora

हल्द्वानी से अल्मोड़ा, Road Journey

admin
1 Min Read

कुमाऊँ के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाने वाला स्थान -हल्द्वानी से खूबसूरत अल्मोड़ा की सड़क यात्रा।  इस विडियो में आप देखेंगे हल्द्वानी से कैसे हमने अपना सफर की शुरुआत की, हल्द्वानी के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन से होते हुए, काठगोदाम, रानीबाग, भीमताल, भवाली, कैंची आश्रम, गरमपानी, खैरना, सुयालबाड़ी, क्वारब, लोधिया होते हुए अल्मोड़ा पहुचे।

यह मार्ग अत्यंत खूबसूरत और दिलचस्प नजारों को लिए हुए है। इस मार्ग में आपको कभी पहाड़, पहाड़ियों में बसे हुए खूबसूरत गाँव, साथ बहती नदियों, घाटियों के साथ साथ छोटे छोटे बाजार भी मिलते हैं, जहां आप अपनी भूख प्यास मिटा सकते हैं।
देखें विडियो।

Subscribe or watch more videos on our You Tube channel

.

Share This Article
error: